Exclusive: राजस्थान के धौलपुर में पेड़ के नीचे खाट पर इलाज

  • 8 years ago
धौलपुर के सैंपऊ उपखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे नीम के पेड़ इन दिनों लोगों के लिए मेडिकल वॉर्ड का काम कर रहे हैं। यहां मजबूरन मरीजों को अस्पताल के बाहर खुले आसमान के नीचे लेटकर ड्रिप चढ़वानी पड़ रही है। बारिश के बाद क्षेत्र में वायरल फीवर चरम पर पहुंच गया है. वहीं डेंगू के साथ मलेरिया और चिकनगुनियां ने भी इलाके में पैर पसार लिए हैं. हालत यह है कि कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आउटडोर में रोगियों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी के कारण वार्ड हाउस फुल हो चके है. ऐसे में मरीज अस्पताल परिसर में मौजूद पेड़ों के नीचे बने चबूतरों पर उपचार कराने को विवश है।

Recommended