इंग्लिश बोलने के लिए जरूरत नही किसी कोचिंग क्लास की , जरूरत है आपके सही चुनाव की...

  • 8 years ago
हमारे देश में अंग्रेजी बोलना सीखना एक बहुत बड़ा business है . ख़ास तौर पे छोटे शहरों में इसका कुछ ज्यादा ही craze है . आपको जगह -जगह English Speaking से related ads दिख जायेंगे , “ 90 घंटे में अंग्रेजी बोलना सीखें ,”फर्राटेदार अंग्रेजी के लिए join करें XYZ School of Language” etc.

पर क्या यह school सचमुच इतने effective हैं ? शायद नहीं ! क्योंकि वो पहले ही गलत expectation set कर देते हैं ! मात्र 90 घंटे सीखकर किसी भाषा को आसानी के साथ बोलना बहुत मुश्किल है . हाँ , ये हो सकता है कि कुछ दिन वहां जाकर आप पहले की अपेक्षा थोडा और fluent हो जाएं

इस विडियो में हमने वो सभी आसान त्रिर्क्स कवर की है जो की आपके लिए बहोत फायेदेमंद है , आप इसमें से अपनी सुविधा अनुसार टिप्स चुन सकते है और उसे अपनी आदत में शामिल कर लें.

Recommended