Moto X Play

  • 9 years ago
मोटोरोलाने भारत में अपना मोटो एक्स प्ले स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इसके 16जीबी वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये है और 32जीबी वेरिएंट की 19,999 रुपये।
.
मोटोरोला के इस लेटेस्ट हैंडसेट की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर सोमवार रात 12 बजे शुरू होगी.
.
एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वालेमोटो एक्स प्ले स्मार्टफोनमें 5.5 इंच का फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 403पीपीआई. स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मौजूद है. डिवाइस में 1.7गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर है और साथ में 2जीबी का रैम. ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 405 जीपीयू भी दिया गया है. स्टोरेज के दो स्टोरेज वेरिएंट हैं- 16जीबी और 32जीबी.
.
मोटो एक्स प्ले की सबसे बड़ी खासियत 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो एफ/2.0 एपरचर और डुअल-एलईडी मॉड्यूल वाले कलर कोरिलेटेड टैम्प्रेचर फ्लैश के साथ आएगा.
रियर कैमरे में फेज़ डिटेक्ट ऑटो फोकस फ़ीचर मौजूद है। रियर कैमरे से 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाला एचडी वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है.
.
स्मार्टफोन में कई और कैमरा फ़ीचर मौजूद हैं, जैसे कि कहीं भी टैप करके कैपचर करना, स्लो मोशन वीडियो सपोर्ट, वीडियो स्टेबलाइज़ेशन, 4एक्स डिजिटल ज़ूम, बर्स्ट मोड, नाइट मोड, ऑटो एचडीआर और पनोरमा. इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है.
.
कंपनी ने भारत में हैंडसेट का डुअल सिम वेरिएंट लॉन्च किया है। स्मार्टफोन में आप नैनो सिम कार्डका इस्तेमाल कर पाएंगे. स्मार्टफोन का ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट उपलब्ध होगा.
.
मोटोरोला के अन्य डिवाइस की तरह मोटो एक्स प्ले में भी पानी से बचाव के लिए नैनो कोटिंग दिया गया है. हैंडसेट में 3630एमएएच की बैटरी है और कंपनी का दावा है कि यह 48 घंटे तक चल सकती है. स्मार्टफोन का डाइमेंशन 148x75x10.9 मिलीमीटर है और वज़न 169 ग्राम.

Recommended